Corona New Variant: कोरोना के इस वैरिएंट ने बढ़ाया खौफ, इन राज्य में सबसे अधिक केस, 24 घंटे में 1805 नए मामले

Corona Virus: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बढ़ोतरी के लिए कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 610 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस वैरिएंट के ये सैंपल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।
बता दें कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले आए हैं। इन मामलों के बाद देश कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट भी जारी की गए है। सोमवार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब तक कोरोना वायरस से मरने वाले की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, जबकि केरल में दो लोगों की मौत की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ हो गई है।
कोरोना के इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और गुजरात में मिले हैं। यहां इस वैरिएंट के 164-164 मामले मिले हैं। इसके बाद तेलंगाना में 93 और कर्नाटक में 86 मामले पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर दी है। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की थी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS