Coronavirus: ओमिक्रॉन के बाद अब वैज्ञानिकों ने दी इस नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी, दुनिया समेत भारत की बढ़ी चिंता

भारत (India) समेत दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना (Corona) के नए नए वेरिएंट लगातार कहर बरपा रहे हैं। अब ओमिक्रॉन (Omicron) के थमने के बाद वैज्ञानिकों ने नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि ओमिक्रॉन के बाद अब कोविड19 का नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) सभी की चिंता बढ़ा सकता है।
डेल्टाक्रॉन को लेकर चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डेल्टाक्रॉन वेरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा। भले ही कई देशों ने मामले कम होने के बाद पाबंदियों को घटा दिया हो लेकिन अभी हमें और सावधान रहना होगा। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के द्वारा की गई स्टडी में पता चला है कि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह वेरिएंट कब तक आएगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा
लेकिन स्टडी में दावा किया गया है कि ये वेरिएंट डेल्टा से नहीं आया और हम यह नहीं जानते है कि कोरोना वायरस के फैमिली ट्री में से कहां से यह नया वेरिएंट आएगा। यह कम खतरनाक हो सकता है। मगर ज्यादा भी हो सकता है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावा किया है कि अब और भी नए वेरिएंट आ सकते हैं। जो पिछले वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैल सकता है। डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी अमेरिका से नया वेरिएंट मिलने की खबर आई है। जिसके बाद अलर्ट कर दिया गया है।
बीते 24 घंटे में आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 30615 नए मामले सामने आए, अब पूरे देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 करोड़ 27 लाख 23 हजार 558 पहुंच गई है। वहीं कोविड से कुल 514 मरीजों की मौत का आंकड़ा दर्ज हुआ है। इस महामारी की वजह से पूरे देश में 59872 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बतातें हैं कि अभी भी देश के अंदर कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 3,70,240 पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS