Covid-19: बाजारों में भीड़ की गलती कहीं पड़ न जाए भारी? नए वेरिएंट को लेकर WHO का बड़ा अलर्ट

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (CoronaVirus ) महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच देश में कोरोना के Omicron वेरिएंट (Omicron Variants) के सब-वेरिएंट XBB और bF.7 हैं जिसका खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में त्यौहारी सीजन (festive season) के दौरान बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ हैं, यही नहीं लोग बिना मास्क के घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के बाद देश में फिर से मामले बढ़ सकते हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Scientist Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा है कि देश में ओमाइक्रोन का एक्स बीबी सब वेरिएंट कोरोना की नई लहर पैदा कर सकता है। वही डॉ सौम्या ने यह भी कहा कि अभी तक किसी भी देश से ऐसा कोई डेटा उपलब्ध नहीं है जो यह कहे कि यह वेरिएंट पुराने वेरिएंट से ज्यादा गंभीर है।
स्वामीनाथन ने कहा कि दुनिया भर में ओमाइक्रोन के 300 से अधिक सब वेरिएंट मौजूद हैं। XBB भी Omicron का सब वेरिएंट है, लेकिन यह इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है और एंटीबॉडी को निष्क्रिय करके भी काम करता है। ऐसे में XBB की वजह से आने वाले दिनों में कुछ देशों में संक्रमण की एक और लहर देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि WHO BA.5 और BA.1 के डेरिवेटिव पर भी नज़र रख रहा है, जो अधिक पारगम्य (Transmissible) और प्रतिरक्षा-आक्रामक (Immune-Invasive) हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वायरस विकसित होता जा रहा है, यह और फैलता जा रहा है। जो खतरे का संकेत हो सकता है। इसलिए हमें अपनी निगरानी और ट्रैक करना जारी रखना होगा, हमने देखा है कि कई देशों में कोविड टेस्टिंग में कमी आई है, पिछले कुछ महीनों में जीनोमिक सीक्वेंसिंग में भी कमी आई है। अब इसे बढ़ाने की जरूरत है। ताकि इस वैरिएंट के संक्रमित मरीजों की पहचान कर जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।
वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,119 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,38,636 हो गई जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 25,037 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,953 हो गई है। वही कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,037 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS