Corona New Variant: WHO ने Covid 19 के नए वैरिएंट को लेकर देशों को किया अलर्ट

Corona New Variant: भारत में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी हैं। कोरोना की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 4 की केरल में और 1 की उत्तर प्रदेश में हुई है। सांस संबंधी बीमारियों के लगातार बढ़ने और कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने देशों को अलर्ट कर दिया है। डब्लूएचओ (WHO) की ओर से कहा गया है कि वायरस धीरे-धीरे अपना स्वरूप बदल रहा है। ऐसी सिचुएशन में सभी देश अपने यहां पर मजबूत सर्विलांस रखें ताकि बीमारी को होने से रोका जा सके।
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
डब्लूएचओ (WHO) ने कोरोना पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करा है। इस वीडियो में केरखोख ने सांस संबंधी बीमारियों के लगातार फैलने के पीछे की वजह बताई है। साथ ही, इन्हें रोकने के लिए हमें क्या-क्या सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसकी भी जानकारी दी गई है।
अन्य बीमारियां हो सकती हैं वजह
मारिया वान केरखोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि आज सांस संबंधी बीमारियां दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही हैं। इनमें कोरोना वायरस, रिनो वायरस, माइकोप्लाज्मा निमोनिया जैसी बीमारियां शामिल हैं। वहीं, सार्स कोव-2 लगातार अपना रूप बदलता जा रहा है। साथ में कोरोना का सबवैरिएंट JN.1 भी फैल रहा है। आगे उन्होंने लिखा है कि सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की वैसे बहुत सारी वजह है। उन्हीं में से एक छुट्टियों का सीजन भी है, जिससे पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है और बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इसके लिए सरकार को कड़ी निगरानी करने की आवश्यकता है।
बीमारी फैलने के पीछे की वजह
केरखोव की ओर से आगे कहा गया है कि सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोग घर के अंदर ही अपना समय गुजारते हैं। अगर घर में वेंटिलेशन की कमी है, तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी देशों में क्रिसमस की छुट्टियां होने वाली हैं। इसी वजह से कोरोना या सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की संभावना ज्यादा होती है। बता दें कि कोरोना के 68 फीसदी मामले सबवैरिएंट JN.1 की वजह से ही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अन्य देशों से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को लागू करना अब जरूरी हो गया है।
ये भी पढ़ें:- Pneumonia: इन दो कामों को करने से कभी नहीं होगा निमोनिया का खतरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS