कोरोना का नया वेरिएंट XBB और खतरनाक, वैक्सीन लगवाने वाले भी आ रहे चपेट में, जानें- लक्षण और इसकी ताकत

कोरोना वायरस लोगों का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। एक बार फिर पूरी दुनिया में अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कोरोना का नया XBB.1.5 वेरिएंट लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। इस नए वेरिएंट की चपेट में कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोग भी आ रहे हैं। US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अमेरिका में 19 के 40 प्रतिशत से अधिक मामले कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 के कारण हो रहे हैं।
INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के इस वेरिएंट ने कहर मचा रखा है। जिसके बाद अब ये वेरिएंट भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इस वेरिएंट के देशभर में 26 मामले मिल चुके हैं।
XXB.1.5 वेरिएंट
कोरोना वायरस का XXB.1.5 एक सब वेरिएंट है, जो अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में करीब 40 प्रतिशत केसों में ये वेरिएंट पाया गया है। वहीं, रिसर्च के अनुसार ये XXB.1.5 पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है। रिसर्च में पता चला कि ये वेरिएंट दो अलग-अलग वेरिएंट के जीन्स से मिलकर बनने वाला वायरस हैं। जो लोगों को तेजी से संक्रमित करता है, क्योंकि इस वायरस की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से बचने में सक्षम हैं।
नए XBB.1.5 वेरिएंट के लक्षण
अमेरिका में XXB.1.5 नया वेरिएंट तेजी से कहर बरपा रहा है। जो पुराने XBB की तुलना में बहुत तेज है। इस वेरिएंट में नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, ठंड, खांसी और आवाज का कर्कश होना जैसे लक्षण शामिल हैं।
अन्य वेरिएंट्स से अलग
- कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कुछ फैक्टर्स बताए हैं, जो XBB15 को अन्य ऑमिक्रॉन वेरिएंट से अलग करता है।
- स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, नया वेरिएंट अभी तक सामने आए वेरिएंट्स के मुकाबले तेजी से फैलता है। इसके साथ ही बेहतर तरीके से इम्युनिटी से बच निकलने में भी सक्षम है।
- नया वेरिएंट आसानी से कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है।
- नया वेरिएंट पुराने XBB या BQ की तुलना में बहुत तेजी से फैलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS