Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमित 38667 नए मरीज मिले, मौत के आंकड़ों में गिरावट, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमित 38667 नए मरीज मिले, मौत के आंकड़ों में गिरावट, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
X
देशभर में कोरोना संक्रमण के अब तक 3,21,56,493 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में 3,87,673 सक्रिय मरीज हैं।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रोजाना मिलने वाले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। देशभर से कोरोना संक्रमण के 38667 नए मरीज मिले हैं, जो कि एक दिन पहले मिले 40,120 नए मामलों की तुलना में 1453 मरीज कम हैं। इसी प्रकार मौतों की बात की जाए तो एक दिन पहले जहां इस महामारी से 585 लोगों ने जान गंवाई थी, वहीं बीते 24 घंटे में 478 लोगों ने दम तोड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 35,743 लोग कोरोना महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 63,80,937 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53,61,89,903 हो गया है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 66, तीन और लोगों की गई जान

वर्तमान में देशभर में कोरोना संक्रमण के अब तक 3,21,56,493 मामले सामने आ चुके हैं। वर्तमान में 3,87,673 सक्रिय मरीज हैं। वहीं रिकवरी की बात की जाए तो अभी तक 3,13,38,088 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 4,30,732 लोग ऐसे रहे, जिन्होंने महामारी से लड़ते हुए जान गंवा दी।

Tags

Next Story