कोरोना के नए मरीजों में हर हफ्ते हो रही है कमी, जानें कैसा रहा ये सप्ताह

कोरोना के नए मरीजों में हर हफ्ते हो रही है कमी, जानें कैसा रहा ये सप्ताह
X
देशभर में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह कोरोना के 3.6 लाख कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीनों के आंकड़ों में ये सबसे कम है।

देशभर में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह कोरोना के 3.6 लाख कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीनों के आंकड़ों में ये सबसे कम है।

नए मामलों में 16 प्रतिशत की गिरावट

जानकारी मिल रही है कि इस हफ्ते कोरोना मामलों में 16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। वहीं कोरोना से हो रही मौतें भी इस सप्ताह 19 प्रतिशत घट गई है। बता दें कि इस सप्ताह कोरोना के 3.6 लाख मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले सप्ताह 4.3 लाख मामले दर्ज किए गए थे। अभी तक एक हफ्ते में सबसे अधिक मामले में 7-13 सितंबर के बीच आए थे। आंकड़ों के मुताबिक, उस सप्ताह कुल 6 लाख 45 हजार 014 मामले दर्ज किए गए थे।

रिकवरी दर भी काफी बेहतर

इसके अलावा देश में रिवकरी रेट में तेजी देखी जा रही है। भारत में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, 79 लाख कोरोना के मामले में करीब 72 लाख लोग ठीक हो गए हैं।

कोरोना से हो रही मौतों की बात करें तो इस हफ्ते कोरोना से 4400 मौतें हुई है। वहीं पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 5455 था। बता दें कि रविवार को करीब-करीब हर राज्य में कम मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि दिल्ली में पिछले 38 दिनों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में 4 हजार 136 मामले दर्ज किए गए हैं।

Tags

Next Story