Corona Second Wave : कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान, इन 6 राज्यों में बढ़े मौत के मामले

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। सर्दी का मौसम शुरू हो चला है और ऐसे में कोरोना के बढ़ने का खतरा ज्यादा है। वहीं कई देशों में लॉकडाउन 2 भी लागू कर दिया गया है। वहीं दिवाली से पहले भारत में भी लॉकडाउन 2 लग सकता है। कई एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। बीते 24 घंटे में भारत में 49,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 600 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप का बड़ा हिस्सा महाद्वीप के माध्यम से संक्रमण की एक नई लहर के रूप में दूसरे लॉकडाउन में है। अमेरिका में मामले नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। लेकिन भारत में कुल मिलाकर संख्या गिर रही है। ऐसे कारणों से जो अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं। आगे क्या रास्ता है।
लोगों के लिए हर्ड इम्युनिटी कितनी महत्वपूर्ण है, जब हम अभी भी सीख रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लंबे समय तक एंटीबॉडीज कैसे चलेगी और कुछ देश पहले से ही संक्रमणों को पहचान रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना की वैक्सीन फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसको लेकर कई एक्सप्रेस ने कहा कि सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। जिसमें मास्क पहनन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ज्यादा जरूरी है।
इन 6 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा
1. दिल्ली में कोरोना के 7745 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 77 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4 लाख 38 हजार के पार हो गई है और अब तक 6989 मौत हो चुकी है
2. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 5,092 नए केस और 110 मरीजों की मौत हो चुकी है।
3. असम में कोरोना के 152 नए मामले और अब तक 943 संक्रमितों की मौतें हो चुकी है।
4. झारखंड में कोरोना के 203 नए मामले और अब तक 897 मौतें हो चुकी है।
5. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3920 नए मामले और पिछले 24 घंटे में 59 की मौत ही गई है।
6. पंजाब में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 लाख 37 हजार के पार हो गई है और अब तक 4318 मौतें हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS