रिपोर्ट से खुलासा: Corona की तीसरी लहर का अलर्ट, अगले 3 हफ्ते में कोरोना को होगा पीक

भारत में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले तीन सप्ताह में कोरोना पीक (Corona Peak) पर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी लहर तेजी से चरम पर पहुंचने की संभावना है। वहीं कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के लिए दिशा निर्देशों में संशोधन किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की तीसरी लहर को चरम पर पहुंचने में अधिकतम तीन और सप्ताह लग सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। नए मामलों में ग्रामीण जिलों की कुल हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर 32.6 फीसदी हो गई है। जबकि मुंबई में नए मामले अपने चरम पर पहुंच गए हैं। बीती 7 जनवरी को मुंबई में 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज हुए थे।
एसबीआई रिसर्च ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि देश के टॉप 15 जिलों में नए केसलोएड में भारी गिरावट दर्ज हुई। जिसमें सबसे अधिक संक्रमण था। इन 15 जिलों में संक्रमण जनवरी में घटकर 37.4 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर में 67.9 प्रतिशत था। रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि इन 15 जिलों में से 10 प्रमुख शहर हैं और उनमें बेंगलुरू और पुणे में सबसे ज्यादा मामले आए।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अमेरिका की तुलना में जो बहुत कम है। भारत में नए मामलों में 6.9 गुना बढ़ोतरी हुई। भारत ने अपनी योग्यता के मुताबिक आबादी के 64 फीसदी को टीका लगाया है। जबकि 89 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। अब तीसरी बूस्टर डोज दी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS