Coronavirus india live updates: 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, दिल्ली में छह लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus india live updates: 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, दिल्ली में छह लोगों ने गंवाई जान
X
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजीटिव 10,093 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि के दौरान महामारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं, केरल और महाराष्ट्र के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी कोविड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पढ़िये रिपोर्ट...

Coronavirus in india live updates : देश में पिछले दो दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन कोविड प्रभावित नए मरीजों की संख्या दस हजार के पार है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोविड के 10,093 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है। खास बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कोविड तेजी से बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमित 13,96 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 31.9 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो कि पिछले 15 महीनों में सर्वाधिक है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,631 हो चुकी है। इन मरीजों में से 2,977 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं और 258 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से 222 मरीज दिल्ली से हैं और 36 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। इसके अलावा 93 मरीज ऐसे हैं, जिनका उपचार आईसीयू में चल रहा है, जिनमें से 12 की हालत बेहद गंभीर है।

इन राज्यों में भी कोविड का प्रकोप सर्वाधिक

महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 600 है, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में 450 नए मरीज सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। ओडिशा में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 308 नए मामले सामने आए हैं। यहां महामारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। यूपी में भी कोविड तेजी से फैल रहा है। यहां भी कोविड के 688 नए मरीज सामने आए हैं और यहां भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को खानपान पर ध्यान देना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें। इसके अलावा कोविड से जुड़ी तमाम सावधानियों का पालन करना चाहिए।

Tags

Next Story