Corona Updates: बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मुंबई में 10860 नए मामले

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और केरल (West Bengal, Maharashtra, Gujarat, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Karnataka and Kerala) में बीते 24 घंटे में बढ़े हुए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू जारी कर दिया है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के 18466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है। मुंबई कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 10860 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं बंगाल में 9,073 नए मामले और एक्टिव केस का आंकड़ा 25 हजार के पार हो चुका है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने देशभर की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है।
इसके अलावा केरल में कोरोना के 3,640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए हैं जबकि 22 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के 2479 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह तक देश में 37,379 नए कोरोना केस सामने आए थे और 124 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि रिकवरी रेट अब 98.13 फीसदी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS