देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 64 करोड़ के पार, आज लगाई गईं 53 लाख से ज्यादा डोज, इन राज्यों में बढ़े केस

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 64 करोड़ के पार, आज लगाई गईं 53 लाख से ज्यादा डोज, इन राज्यों में बढ़े केस
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस टीके की 63.09 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत की गई है।

देश में एक ओर जहां त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू होने पर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दोबारा बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का अभियान भी तेजी से चल रहा है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ चल रहा देशव्यापी टीकाकरण सोमवार को 64 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गया। इस दिन सर्वाधिक 53 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस टीके की 63.09 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति मुफ्त और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत की गई है। 21 लाख 76 हजार 930 डोज जल्द ही पहुंच जाएंगी।

केरल से कर्नाटक आने के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी

कर्नाटक में केरल से आने वाले लोगों के लिए निगरानी तेज कर दी गई है। साथ ही केरल से कर्नाटक में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दी गई है। कर्नाटक सरकार में मंत्री आर अशोक ने बताया कि केरल से आने वाले लोगों के लिए सात दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा।

केरल में इतने नए मरीज मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,622 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 22,563 लोग रिकवर हुए, जबकि 132 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। केरल में अब तक इस महामारी से 37,96,317 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं मौत की बात की जाए तो 20,673 लोगों की इस महामारी ने जान ले ली है। केरल में अभी भी कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2,09,493 है।

Tags

Next Story