Corona Vaccine live Updates : डेल्टा वैरिएंट को बेअसर करेगी सिंगल शॉट कोविड वैक्सीन, जानिये जॉनसन एंड जॉनसन का चौंकाने वाला दावा

अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने दावा किया है कि उनकी कोरोना वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में कारगर है। वैक्सीन की एक डोज 29 दिनों के भीतर डेल्टा वैरिएंट को बेअसर कर देगी। यही नहीं, आठ महीने तक शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए हाई इम्युनिटी भी बनी रहेगी। कंपनी ने आज डेटा सामने रखकर अपने दावे को साबित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है। विदेशी मीडिया भी यही बता रहा है कि इस वैरिएंट पर वैक्सीन भी कारगर नहीं साबित हो रही। अब जॉनसन एंड जॉनसन ने जो दावा किया है, वो इसके उलट है। कंपनी का कहना है कि उनकी वैक्सीन की सिंगल डोज डेल्टा वैरिएंट को 29 दिन में बेअसर कर देगी। जॉनसन एंड जॉनसन ने यह दावा भी किया है कि उनकी सिंगल शॉट कोविड वैक्सीन अन्य अत्यधिक प्रचलित SARS-CoV-2 वायरल वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर पाई गई है।
Johnson & Johnson today announced data that demonstrated its single-shot #COVID19 vaccine generated strong, persistent activity against the rapidly spreading Delta variant and other highly prevalent SARS-CoV-2 viral variants. pic.twitter.com/MMiqmfrTS0
— ANI (@ANI) July 2, 2021
मुंबई में वैक्सीन की कमी
इधर, मुंबई में वैक्सीन की भारी कमी हो गई है। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) का कहना है कि मुंबई में आज केवल चुनिंदा सेंटरों पर ही दोपहर दो बजे से पांच बजे तक वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। कोवैक्सीन केवल उन्हें ही दी जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लगनी है, जबकि कोविशील्ड वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगों को ही लगेगी। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी चुनिंदा सेंटरों पर दो से पांच बजे तक वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगी।
Maharashtra: BMC says COVID vaccination will take place only for 3 hours (2pm-5pm) at a limited number of its centres in Mumbai today
— ANI (@ANI) July 2, 2021
Covaxin will be given only for second dose & Covishield to only people above 45 years of age, it says.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS