Corona Vaccine: फाइजर ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन को इमर्जेंसी में इस्तेमाल करने की मांगी इजाजत

ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति के दी गई है। इसके बाद कंपनी फाइजर (Pfizer) की भारतीय यूनिट ने उसके द्वारा डेवलप कोविड-19 टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक के समक्ष आवेदन किया है।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दवा नियामक को दायर किए गए अपने आवेदन में फाइजर कंपनी ने भारत में टीके के आयात एवं वितरण के संबंध में मंजूरी दिये जाने की अपील की है।
इसके अलावा, दवा एवं क्लीनिकल परीक्षण नियम 2019 के विशेष प्रावधानों के तहत भारत की आबादी पर क्लीनिकल परीक्षण की छूट दिए जाने का भी अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फाइजर इंडिया ने भारत में उसके कोविड-19 टीके के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी के लिए 4 दिसंबर को डीजीसीआई के समक्ष आवेदन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS