महाराष्ट्र में बढ़ा Omicron का खतरा, एक दिन में सामने आए 8 मामले

कोविड 19 का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) दुनिया के साथ भारत में भी कहर बनकर उभर रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमीक्रॉन के आठ नए मामले सामने आए है। इन आठ मामलों में से 7 केस मुंबई के है बल्कि एक मरीज Vasai Virar का है। इसके साथ महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा 28 पहुंच गया है। जिनमें से 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
महाराष्ट्र के साथ राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रॉन के 4 मामले सामने आए है। इसी के साथ राजधानी में कोरोना के 6 मरीज हो गए हैं। इसके साथ राजस्थान में भी ओमीक्रॉन के 4 मामले सामने आए है। देश में अब तक 57 केस सामने आ चुके है। इन बढ़ने मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
8 more patients found infected with #Omicron in the state. Out of these 7 are from Mumbai & 1 patient is from Vasai Virar. Till date, a total of 28 patients infected with Omicron have been reported in the state. Out of these, 9 have been discharged after negative RT-PCR test. pic.twitter.com/AptIVHMk8h
— ANI (@ANI) December 14, 2021
The 4 new #Omicron patients are asymptomatic, 2 came from the UK & the other 2 were their close contacts. 2-3 more COVID-19 patients, out of the 38 in LNJP, will be discharged today. Currently, we have 50 dedicated beds & will increase if need be: LNJP-MD, Dr. Suresh Kumar
— ANI (@ANI) December 14, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS