भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी में कोरोना वायरस की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी में कोरोना वायरस की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती
X
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

भारत में फैली कोरोना वायरस महामारी पहले से अधिक आक्रामक होती जा रही है। संक्रमित मरीज के इलाज में लगे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, नेता और पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, अब नेताओं और पुलिसकर्मियों पर कोरोना का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार यानी आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 41 हजार 439 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 56 हजार 459 केस एक्टिव हैं और 181364 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 3616 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1043 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38,53,407 हो गया है। जिसमें 8,15,538 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 29,70,493 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 67,376 लोगों की मौत हो चुकी है।



Tags

Next Story