केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, BJP के ये नेता भी आ चुके हैं जद में

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, BJP के ये नेता भी आ चुके हैं जद में
X
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना वायरस की जद में आ गए हैं। कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने में बद वह अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके दी है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।

यह नेता भी आ चुके हैं कोरोना वायरस की जद में

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री शेखावत से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि टियर 2 और टियर 3 हवाई अड्डों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ आधुनिक बना रही है मोदी सरकार। जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल की तर्ज पर 50 वर्ष के लिए लीज पर दिए जाने को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी स्वीकृति।

Tags

Next Story