Germany Coronavirus: जर्मनी सरकार ने सख्त लॉकडाउन का किया ऐलान

Germany Coronavirus: जर्मनी सरकार ने सख्त लॉकडाउन का किया ऐलान
X
जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और ज्यादातर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इनकी समय सीमा 10 जनवरी 2021 तक के लिए लागू थी।

चीन से फैला कोरोना वायरस एक बार फिर से जर्मनी में कहर बरपा रहा है। कोरोना के इसी कहर को देखते हुए जर्मनी की सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि हम महीने के अंत तक अपने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं। साथ ही हम देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त और नए प्रतिबंध लगा रहे हैं।

जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और ज्यादातर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इनकी समय सीमा 10 जनवरी 2021 तक के लिए लागू थी। लेकिन, अब इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ा दिया गया है। जर्मनी में कोरोना वायरस के अबतक 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में पहली बार 30 दिसंबर 2020 को एक दिन में सबसे अधिक 1 से ज्यादा मौते हुईं थी। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्रए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया था कि 1129 मौतें हुईं हैं। जबकि इससे एक हफ्ते पहले देश में कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में 962 लोगों की मौत हुई थी। इन मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हजार 107 हो गई थी।

जर्मनी में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर में कम मौतें दर्ज हुई थीं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में हर दिन सैकड़ों मौतें हो रही हैं। प्रमुख यूरोपीय देशों में इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा है।

Tags

Next Story