Corona In India Update : वैक्सीन की पहली डोज देने में अमेरिका से आगे निकला भारत, रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में भी 68% की गिरावट

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। देश में रोजाना सामने आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 68 फीसद तक की गिरावट आई है। यही नहीं, देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना की सिंगल डोज देने के मामले में तो भारत अमेरिका से भी आगे निकल चुका है।
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में वैक्सीन की कम से कम एक खुराक पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है। वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले लोगों की संख्या के मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल उपयोग सूची के लिए भारत बायोटेक और डब्ल्यूएचओ के साथ संपर्क में हैं और डेटा साझा करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन और और जायडस के टीके का पहले से ही बच्चों में परीक्षण किए जा रहे हैं।
आठ दिनों से दो लाख से कम केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले आठ दिनों से कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या दो लाख से कम है। रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में 68% की कमी आई है। अब तक कोरोना वैक्सीन की 22.41 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS