कोरोना मामलों में सबसे बड़ी खुशखबरी, देश में 2 प्रतिशत से भी कम हो गई मृत्यु-दर

कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी खुशखबरी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार कोरोना मृत्यू-दर घटकर दो प्रतिशत से भी कम हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बैठक
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कोरोना मामलों पर मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 राज्यों के सीएम से बात की। इस मीटिंग में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, बिहार, तमिलनाडु, पश्चचिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल थे। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में टेस्टिंग दर को बढ़ाने की जरूरत है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे बेहतर तरीका कंटेनमेंट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस है। साथ ही प्रधानमंत्री ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को 72 घंटे के अंदर ट्रेस और टेस्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द मृत्यु-दर को एक प्रतिशत से भी कम करना है।
कोरोना मामले में इस सप्ताह की जानकारी
1. 2.25 करोड़ टेस्ट किए गए
2. 15 लाख ज्यादा लोग ठीक हुए
3. मृत्यु-दर 2 प्रतिशत से घटकर 1.99 प्रतिशत हुआ
टेस्ट में हुई बढ़ोत्तरी
देश में टेस्ट की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। अब देश में 18230 टेस्ट प्रति मिलियन हो रहे हैं। लेकिन राज्यों में टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे टेस्ट की संख्या से ज्यादा है। इसके अलावा देश में 11 अगस्त तक 15 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धी मानी जा सकती है।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहे सुधारों की वजह से यह मुमकिन हो पाया है। वहीं 10 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। 10 अगस्त को एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 54,859 दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS