Corona Update: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 7830 नए मामले, 11 की मौत, जानें दिल्ली-महाराष्ट्र का हाल

Corona Update: देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7830 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटों में 4680 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक देश में कोरोना महामारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,42,04,771 है। यानी की रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार 12 अप्रैल 2023 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40,205 हो चुकी है। वहीं, इसकी दैनिक संक्रमण की दर 3.65 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश भर में अब तक 220.66 करोड़ से अधिक टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 21,442 लोगों की कोरोना की जांच की गई है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात
देश की राजधानी में पिछले 24 में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही दिल्ली में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पॉजिटिव दर लगभग 26 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में बीते दिन मंगलवार को 25.98 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 980 ताजा मामले दर्ज किए गए है, इसका मतलब साफ है कि दिल्ली में प्रत्येक 4 लोगों में से एक संक्रमित मरीज पाया गया है। वहीं, महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1000 के करीब नए मामले सामने आए हैं। इससे साथ ही यहां संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS