कोरोना संकट: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 18257 नए केस, एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी, जानें अपने राज्यों का हाल

देशभर में लगातार प्रकोप जारी हैं। यहां कोरोना (coronainfection) संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। पिछले चार दिनों से रोजाना 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18257 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 42 लोगों की मौत हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 14553 लोग संक्रमण से ठीक हो गए है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (union health ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 18,257 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 36 लाख 22 हजार 651 हो गई है। इससे पहले दैनिक मामलों की संख्या गुरुवार को 18,930, शुक्रवार को 18,815 और शनिवार को 18,840 थी।
वहीं इसके संक्रमण से अब तक पांच लाख 25 हजार 428 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी अवधि में 14,553 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे कोरोना मुक्त लोगों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 68 हजार 533 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 3662 से बढ़कर 1,28,690 हो गए हैं, हालांकि अभी इनकी दर 0.30 प्रतिशत हैं। वहीं,स्वस्थ होने की दर 98.50 और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
जानकारी के मुताबिक एक्टिव केस (active case) के मामले में केरल देश में पहले नंबर पर है। अभी 28,571 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे ज्यादा 24 मरीजों की मौत हुई है, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 70,132 हो गई है। राज्य में 3482 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 65,71,442 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। तमिलनाडु (tamilnadu) में सक्रिय मामले 155 से बढ़कर 18,842 हो गए हैं और राज्य केरल के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य में 2516 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 34,42,122 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS