Coronavirus : सीआरपीएफ के 7 जवान समेत 10 कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितओं की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं अब असम में 7 सीआरपीएफ जवान समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद असम में सीआरपीएफ जवान के कैंप को सील कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम में सीआरपीएफ के साथ जवान खोलना पॉजिटिव पाए गए हैं।तो वहीं तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में असम बटालियन के 1 सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।
बता दें कि दिल्ली में हुई सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की मौत का सेना के अंदर पहला ऐसा मामला है। इसके बाद सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताकि कोरोना सेना में न फैल सके।
देश में कोरोना वायरस के मामले 31 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 1674 नए मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 333 हो गई है। जबकि देश में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं सात हजार लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में 22 हजार 629 एक्टिव केस हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS