Coronavirus: 24 घंटे में 1241 कोरोना मरीजों की मौत, एक दिन में कोविड-19 के 67 हजार से अधिक केस दर्ज

Coronavirus: 24 घंटे में 1241 कोरोना मरीजों की मौत, एक दिन में कोविड-19 के 67 हजार से अधिक केस दर्ज
X
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 67,084 केस दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कम हो गया है। क्योंकि देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है, हालांकि, कोरोना के दैनिक मामलों में मामूल उछाल के बाद गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन कोरोना वायरस से प्रतिदन होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण सरकार की टेशन बढ़ रही है और आम जनता में भी भय पैदा हो रहा है। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम केस दर्ज किए गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 67,084 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि बुधवार को 71,365 नये केस दर्ज किए थे। इसके अलावा एक दिन में 1,241 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 5,06,520 हो गई है। वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,24,78,060 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक दिन में 1,67,882 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4,11,80,751 हो गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर अब 7,90,789 हो गई है। इसी के साथ रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की देश में अब तक 1,71,28,19,947 लोगों को डोज लगाई जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story