Coronavirus: लोगों में फिर से बढ़ा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में 3641 नए केस

भारत में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई है। 30 मार्च से ही हर रोज कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके कारण से लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है। अक्टूबर 2022 के बाद कभी भी कोरोना केस 3 हजार का आंकड़ा नहीं छू सका था। लेकिन 30 मार्च से ही प्रतिदिन कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले सामने आने लगे हैं। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है 10 और 11 अप्रैल को देश भर में मॉक ड्रिल की जाए।
बता दें कि बीती रविवार कोरोना के 3,824 नए मामले सामने आए थे, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई थी। नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना के कुल 20,219 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत और एक्टिव केस 0.05 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,47,26,246 हो गई है। जिसमें से की 4,41,75,135 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं, देशभर में अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 की मौत हो गई है। जबकि शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 14.37 फीसदी पॉजिटिव रेट के साथ 416 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में कोरोना ने राजधानी की चिंता भी बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए केस सामने आए हैं, जबकि 203 मरीज ठीक भी हो गए हैं। नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के 3532 एक्टिव मरीज हो गए हैं। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना मामले में गिरावट देखी जा रही है। यहां हर दिन 300 से अधिक मामले सामने आने लगे थे, लेकिन आज सिर्फ 248 नए केस मिले हैं।
यूपी में कोरोना
देश के सबसे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3532 हो गई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS