भारत में कोरोना के रह गए 11.69 प्रतिशत एक्टिव केस, इन राज्यों को केंद्र सरकार ने किया सचेत

भारत में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही भारत में कोरोना के रिकवरी दर में भी तेजी देखी जा रही है। इससे देश के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब सिर्फ 11.69 प्रतिशत एक्टिव मामले रह गए हैं।
इन राज्यों को किया सचेत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 87 प्रतिशत लोग अभी तक ठीक हो गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों का प्रतिशत 11.69 प्रतिशत रह गया है। जबकि देशभर में मौतें 1.53 प्रतिशत दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि देश में एक्टिव मामलों के प्रतिशत में से 11 प्रतिशत मामले केरल, 25 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र और 13 प्रतिशत मामले कर्नाटक से दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में हम उन राज्यों से बात कर रहे हैं और मामलों को जल्दी ठीक करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।
10 राज्यों से 79 प्रतिशत मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में सिर्फ 10 राज्यों से 79 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 25.38 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 14 राज्यों में टेस्टों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जल्दी ही इन राज्यों में भी मामलों को सुधारने पर चर्चा की जा रही है।
The percentage of active cases in the country is 11.69% -out of this 11% are in Kerala, 25% are in Maharashtra and 13% are in Karnataka. We are conducting discussions with these states to figure out a way to curb the #COVID19 cases:Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry https://t.co/LukvUDaXxd
— ANI (@ANI) October 13, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS