दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज किए गए 1934 नए केस, Positivity Rate 8% के पार

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज किए गए 1934 नए केस, Positivity Rate 8% के पार
X
देशभर में कोरोना वायरस (coronavirus) एक बार फिर तेजी से पैर फैला रहा हैं। कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमण दर(Infection Rate) 8 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

देशभर में कोरोना वायरस (coronavirus) एक बार फिर तेजी से पैर फैला रहा हैं। कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमण दर(Infection Rate) 8 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 23879 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 1934 लोग संक्रमित पाए गए है।

जिसके बाद संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत तक जा पहुंची है। लेकिन राहत की बात ये हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। बल्कि 1233 मरीजों ने कोरोना को पछाड़ कर (यानी ठीक होकर) होकर घर की वापसी की है। इसके अलावा महाराष्ट्र (maharashtra) में कोविड-19 के 5,218 नए मामले सामने आए। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इनमें मुंबई में मिले 2,479 नए संक्रमित शामिल हैं।

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,950,240 और मरने वालों की संख्या 1,47,893 हो गई। राज्य में एक दिन पहले सामने आए कोविड-19 के 3,260 मामलों की तुलना में गुरुवार को यह संख्या बढ़ गई है।

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत भी कोविड से हुई है। भारत में इस समय कोविड (covid-19) के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) हैं।

Tags

Next Story