Coronavirus: पीएम मोदी से मिले सेना प्रमुख, कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

Coronavirus: पीएम मोदी से मिले सेना प्रमुख, कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
X
कोरोना संकट के बीच पीएम नरेद्र मोदी ने गुरुवार को सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे से मुलाकात की।

कोरोना संकट के बीच पीएम नरेद्र मोदी ने गुरुवार को सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर चर्चाएं हुईं। कोरोना में लोगों की मदद के लिए सेना भी काम कर रही है। विदेशों से ऑक्सीजन लाने का काम वायुसेना कर रही है।

पीएम मोदी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से बातचीत के दौरान कहा कि जहां तक संभव हो अपने अस्पतालों को आम जनता के लिए खोल दें। सैन्य अस्पतालों के पास रह रहे नागरिकों को भी मदद करें। इससे पहले पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख और सीडीएस बिपिन रावत से भी मुलाकात की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 के दौरान सेना भी अहम भूमिका निभा रही है। सेना ने देश के कई हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है। सेना प्रमुख ने पीएम मोदी को जानकारी दी है। साथ ही कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों और गाड़ियों के प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से मुलाकात की

वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी से वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भी चर्चा की थी। पीएम ने वायुसेना से ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर काम में तेजी के लिए जोर दिया था। लगातार पीएम कई उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

Tags

Next Story