Coronavirus: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अपने घर पर की जुम्मे की नमाज, लोगों से की यह अपील

Coronavirus: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अपने घर पर की जुम्मे की नमाज, लोगों से की यह अपील
X
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घर पर अदा की।

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घर पर अदा की। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है।

एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को अपने आवास पर नमाज अदा की। इस वक्त सभी धार्मिक स्थानों को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है।

बता दें कि जुम्मे की नमाज के दिन सभी लोग मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते हैं।लेकिन इस वक्त पूरे देश में लोग टघरों में बंद हैं। जिसकी वजह से लोग अब अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुम्मे की नमाज को लेकर कई जगहों से खबरें आई थी कि लोग मस्जिदों पर पहुंचे हैं नमाज के लिए। लेकिन मौलवियों ने वहां से उन लोगों को समझाकर वापस भेज दिया और कहा कि वह अपने घरों में अब इस बार नमाज अदा करें।

बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 729 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 20 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। दिल्ली में वहीं 39 मामले अभी तक सामने आए हैं।

Tags

Next Story