Coronavirus: बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश, संकट में है दुनिया, लोगों की मदद करने का समय

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है। देश में दर्ज मामलों की कुल संख्या 49,391 है, जबकि मरने वालों की संख्या 1694 है। जबकि 33,514 सक्रिय मामले हैं और 14,184 ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कहर के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का आज दुनिया सम्मान कर रही है। आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में दुनिया के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करत हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने दुनिया को सेवा करने का संदेश दिया है। इस बार परिस्थितियां अलग हैं, दुनिया मुश्किल समय से गुजर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके बीच आना मेरे लिए सौभाग्य होता, लेकिन इस दौरान जो स्थिति उत्पन्न हुई है वह अनुमति नहीं देती। भारत आज बुद्ध के बताए रास्तों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है, फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है।
#WATCH LIVE: PM Narendra Modi's speech on Buddha Purnima. https://t.co/MxkAYrIQwc
— ANI (@ANI) May 7, 2020
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत बिना किसी स्वार्थ के इस समय दुनिया के साथ खड़ा है। हमें अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा करनी चाहिए। कोरोना महामारी संकट के वक्त में हर किसी की मदद करना ही सबका धर्म है। हमारा काम निरंतर सेवा भाव से होना चाहिए, दूसरे के लिए करुणा-सेवा रखना जरूरी।
समाज बदल चुका है, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश नहीं
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं। भगवान बुद्ध हर किसी को मानवता के तहत सहायता करने का मैसेज देते हैं। आज समाज की व्यवस्था बदल चुकी हैं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश वही है और हमारे जीवन में उसका एक विशेष स्थान रहा है।
इस महामारी संकट के बीच लोग देश एवं दुनिया में लोगों की अपनी-अपनी तरह से सेवा कर रहे हैं। फिर चाहे सड़क पर लोगों को कानून का शासन करवाना हो या बीमार का इलाज करना हो। हर कोई अपनी तरफ से सेवा करने की पूरी कोशिश कर रहा है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया उथलपुथल है, ऐसे समय में भगवान बुद्ध की सीख जरूरी है।
कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस से पीड़ित, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दुनियाभर के कई बौद्ध नेता शामिल होंगे, जो कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपनी ओर से राय रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS