कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट
X
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां लगभग सभी राज्यों के स्कूल, सिनेमाघरों, कॉलेज, जिम आदि को बंद कर दिया गया, तो वहीं सेंट्रेल रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

पूरे देश में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है। जिसके चलते कई सार्वजनिक सेवाएं बंद कर दिया गया, तो वहीं सेंट्रल रेलवे की ओर से कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई। यात्री 31 मार्च तक सफर नहीं कर सकेंगे। सेंट्रेल रेलवे बोर्ड ने मंगलवार यानी 17 मार्च को इसकी घोषणा की है।

कोरोना के डर से कई ट्रेनों में नाम मात्र यात्री नजर आ रहे हैं। साथ ही कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए 85 ट्रेनें को कैसंल कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार जोनल रेलवे के कैटरिंग स्टाफ के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया कि अगर कोई भी स्टाफ को बुखार, खांसी, नाक बहने या सांस लेने में कठिनाई हो रही हो तो उन्हें कैटरिंग के काम में नहीं लगाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 ट्रेनें, पश्चिमी रेलवे ने 10 ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 9 ट्रेने रद्द की हैं। इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच ट्रेनों को और उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द किया।

ये हैं पूरी लिस्ट

1. मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस (12227) को 21, 26 और 28 मार्च के लिए रद्द।

2. इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (12228) को 22, 27 और 29 मार्च के लिए रद्द।

3. बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस (22923) को 21, 23, 25, 28 और 30 मार्च के लिए रद्द।

4. जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस (22924) को 22, 24, 26, 29 और 31 मार्च के लिए रद्द।

5. मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस (12239) को 22, 24, 29 और 31 मार्च के लिए रद्द।

6. जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (12240) को 24, 26, 31 मार्च और 2 अप्रैल के लिए रद्द।

7. मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (22209) को 23, 27 और 30 मार्च के लिए रद्द।

8. नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस (22210) को 21, 24, 28 और 31 मार्च के लिए रद्द।

9. इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस (19317) को को 21 और 28 मार्च के लिए रद्द।

Tags

Next Story