Coronavirus: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कोरोना के नए मामलों की रफ्तार पड़ी धीमी, पढ़ें अपडेट आंकड़े

Coronavirus: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कोरोना के नए मामलों की रफ्तार पड़ी धीमी, पढ़ें अपडेट आंकड़े
X
राजधानी दिल्ली और मुंबई (Delhi Mumbai) जैसे शहरों में आकंड़े कम हो रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में साढ़े 5 हजार मामले सामने आई हैं और पॉजिटिवटी रेट भी कम हुआ है।

देश में कोरोना (Corona) के मामले कम होते जा रहे हैं क्योंकि राज्यों का आंकड़ा भी नीचे गिर रहा है। कई शहरों में तो आंकड़े जिस तेजी से बढ़े थे, उसकी हिसाब के गिर रहे हैं। राजधानी दिल्ली और मुंबई (Delhi Mumbai) जैसे शहरों में आकंड़े कम हो रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में साढ़े 5 हजार मामले सामने आई हैं और पॉजिटिवटी रेट भी कम हुआ है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में बीते 24 घंटे में 5,760 नए मामले आए हैं और 30 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। जबकि दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 48844 मामलों की जांच हुई है। ऐसे में अब खबर है कि 27 जनवरी को होने वाली बैठक में की पाबंदियों को कम किया जा सकता है और एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू को लेकर सरकार प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेज सकती है। डीडीएमए की बैठक में बाजारों के ऑड-ईवन सिस्टम को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को दिल्ली में 9,197 मामलों की पुष्टि हुई और 30 मरीजों की जान चली गई। जबकि शनिवार को 11,486 केस आए और 45 मरीजों की मौत हुई। अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए हैं और उसमें से 503 मरीज ठीक हो गए। इसमें से 11 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की तुलना में देश में कोरोना के रोजाना के मामलों में थोड़ी कमी आई। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,06,064 मामले दर्ज किए गए। रविवार को कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए। देश में रोजाना कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है।

Tags

Next Story