Coronavirus: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 2,151 नए मामले आए सामने, जानें दिल्ली का हाल

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। लोग इस असमंजस में है कि क्या एक बार फिर से कोरोना की लहर आने वाली है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं। देश में कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,151 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर में बीते 24 घंटे में 1,42,497 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। उनमें से 2151 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस नए मामले के साथ ही एक्टिव केस 0.03 फीसदी, रिकवरी रेट 98.78 फीसदी, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 फीसदी हो गए हैं। वहीं देशभर में अब तक कुल मिलाकर 92.13 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, जबकि कुल 4,41,66,925 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
रेड जोन में दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तों यहां भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कल यानी मंगलवार को दिल्ली में 1811 सेंपल टेस्ट हुए हैं, जिसमें से कुल 214 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 81 लोग ठीक भी हुए हैं। नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 671 हो गई है। संक्रमण दर भी 11.82 फीसदी के पार हो गई है।
10 और 11 अप्रैल को देश भर में मॉकड्रिल
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। इसको लेकर पूरे देश में 10 से 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस दौरान अस्पतालों, ऑक्सीजन, दवाओं के स्टॉक, इमर्जेंसी की स्थिति को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को संयुक्त एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में कमी देखी जा रही है। ऐसे राज्यों को विभाग ने कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS