Corona Cases: देश में एक बार फिर कोरोना का भय बरकरार, भारत में एक दिन में 3,824 नए केस, 7 की मौत

Corona Cases: देश में एक बार फिर कोरोना का भय बरकरार, भारत में एक दिन में 3,824  नए केस, 7 की मौत
X
Corona Cases India: देश में एक बार फिर कोरोना के मालमों में वृद्धि देखने को मिल रही है। अब तक भारत में कोरोना के 20,219 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,824 पहुंच गया है।

देश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है। कोरोना के नए आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब तक 20,219 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 3,824 नए मामले आने की सूचना मिली है, वहीं कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें महाराष्ट्र में तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है।

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में अब तक 400 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सात महीनों में सबसे अधिक हैं। वहीं देश में पिछले सप्ताह यानी 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच कोरोना के नए मामले 18,450 दर्ज किए गए थे, लेकिन माह के पहले सप्ताह में दोगुने से भी ज्यादा मामले 8,781 दर्ज किए गए हैं। लेकिन कोरोना के मामले दोगुने होने का समय पिछले सात दिनों से कम हो रहा है।

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 7 दिनों में दोगुनी रफ्तार वाले मामलों में योगदान देने वाला राज्य केरल पहले नंबर पर है। केरल राज्य में एक सप्ताह में कोरोना के मामलों की संख्या में तीन गुनी छलांग करीब 4000 पहुंच गई है, जो पहले 1333 था। केरल की तरह अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में बढ़त देखी जा रही है। दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गोवा और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार में तीन गुना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में करीब 1200 पहुंच गए हैं, जो पिछले सप्ताह 409 थे।

Tags

Next Story