Coronavirus : CISF ने पीएम केयर्स फंड में दिए 16.23 करोड़ रुपये

Coronavirus : CISF ने पीएम केयर्स फंड में दिए 16.23 करोड़ रुपये
X
कोरोना संकट के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में फंड दिया है।

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने प्रधानमंत्री राहत कोष में फंड दिया है।

सीआईएसएफ ने कोरोना से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 16.23 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। सभी जवानों के एक-एक दिन का वेतन काटा गया है।

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने 16 करोड़ 23 लाख 82,357 रुपये का चेक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने कहा कि यह राशि बल के 1.62 लाख कर्मियों के एक-एक दिन के वेतन के बराबर है।

उन्होंने कहा कि यह स्वेच्छा से दिया गया योगदान है और देश के लिए बल की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि राशि पीएम केयर्स फंड में जमा करा दी गई है।

सीआईएसएफ देश में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा बल है और यह देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराती है। यह गृह मंत्रालय के तहत आता है।

Tags

Next Story