Coronavirus: देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर कम, महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में दिखा सुधार

Coronavirus: देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर कम, महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में दिखा सुधार
X
भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब कम होती दिखाई दे रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक बना हुआ है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब कम होती दिखाई दे रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक बना हुआ है। अभी तक 24 घंटे में देश में 3,42,895 नए मामले सामने आए। जिसमें 3,957 मरीजों की मौत हो गई है वहीं दूसरी तरफ ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमण कम हो रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8506 नए मामले मिले और 289 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ 8506 नए मामले आए तो वहीं दूसरी तरफ 14140 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 39,923 नए केस मिले और 695 मौतें हुई। जबकि 53 हजार से ज्यादा मरीजों को छुट्टी मिल गई।




वही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामले कम होते दिख रहे हैं। बीते 24 घंटे में 15,747 नए मामले दर्ज की गई जबकि वहीं दूसरी तरफ 26,000 से ज्यादा मरीज ठीक हो गए। बीते 24 घंटे में ही 312 लोगों की मौत हुईं।

Tags

Next Story