Coronavirus: 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 8000 की जगह 500 लीटर मिली ऑक्सीजन, जानें अस्पतालों का हाल

Coronavirus: 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 8000 की जगह 500 लीटर मिली ऑक्सीजन, जानें अस्पतालों का हाल
X
जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डीके बलुजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की कमी के कारण लगभग 20 बहुत गंभीर मरीजों की मौत हो गई। उधर, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कम से कम 20 मरीजों की मौत हो गई है। बत्रा और सर गंगा राम अस्पताल को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है और अब केवल कुछ समय के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बची है।

12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर मिली ऑक्सीजन

जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डीके बलुजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की कमी के कारण लगभग 20 बहुत गंभीर मरीजों की मौत हो गई। उधर, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एससीएल गुप्ता ने कहा कि हमें एक दिन में 8000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं? अस्पताल में 350 मरीज हैं और 48 मरीज आईसीयू में हैं।

बत्रा अस्पताल भी ऑक्सीजन से बाहर निकलने की कगार पर

इससे पहले, बत्रा अस्पताल को भी ऑक्सीजन की सख्त जरूरत बताई गई थी और कहा गया था कि थोड़े समय के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बची है। अस्पताल ने तत्काल आधार पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्ट डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि बत्रा अस्पताल भी ऑक्सीजन से बाहर निकलने की कगार पर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एससीएल गुप्ता ने कहा कि हम एक अस्थायी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। अस्पताल को ऑक्सीजन की सामान्य आपूर्ति की आवश्यकता है। हमारे पास केवल आईसीयू के लिए स्टॉक है। पास के अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर लिये जा रहा हैं। बत्रा अस्पताल ने पुलिस से ऑक्सीजन सिलेंडर को एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया है।

Tags

Next Story