पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज दे सकती हैं पैकेज का ब्लूप्रिंट

पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज दे सकती हैं पैकेज का ब्लूप्रिंट
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की जो देश के कल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलावर को कोरोना वायरस के संकट के बीच 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की जो देश के घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 10 प्रतिशत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बता सकती हैं कि इस राहत पैकेज में किस वर्ग को कितनी राहत मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस राहत पैकेज से मजदूर वर्ग और उद्योग जगत को बहुत उम्मीदें हैं।

उद्योग जगत ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान समय की जरूरत थी। उद्योग मंडलों ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोक थाम के लिए लागू पाबंदियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार में मदद मिलेगीऔर आर्थिक वृद्धि को नई गति मिलेगी। रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का है। जो देश के जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे सकती हैं।

महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा 20 करोड़ के पैकेज की घोषणा के बाद उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी बयान दिया। उनका कहना है कि पीएम मोदी ने जमीन, श्रम, नकदी और कानून को सरल बनाने के बारे में बात की, हम उसकी सराहना करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ये अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख चुनौती है। इन 4 क्षेत्रों में सुधारों से संकट की इस घड़ी में आर्थिक वृद्धि को नई रफ्तार मिलेगी।

Tags

Next Story