Corornavirus : गुजरात में 14 माह के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, भारत में सबसे उम्र के बच्चे की मौत का पहला मामला

Corornavirus : गुजरात में 14 माह के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, भारत में सबसे उम्र के बच्चे की मौत का पहला मामला
X
Corornavirus : गुजरात में कोरोना वायरस से 14 माह के बच्चे की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से सबसे कम उम्र का यह मामला है।

Corornavirus : गुजरात में कोरोना वायरस से सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जामनगर में 14 माह के बच्चे की मौत हो गई है। 5 अप्रैल को 14 माह के शिशु की मौत हुई है।

जामनगर के अस्पताल में बच्चे को 3 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। प्रदेश से बाहर से कार्य करने आए प्रवासी परिवार का यह बच्चा था। डॉक्टरों ने जांच के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की थी। इसके बाद बच्चे की हालत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बच्चे के अंगों ने कार्य करना शुरू कर दिया। जिसके बाद 5 अप्रैल को 14 माह के बच्चे की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे कम उम्र के व्यक्ति की मौत का मामला है।

प्रदेश में 175 लोग हो चुके हैं संक्रमित

गुजरात में अभी तक 175 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 29 लोग बीमारी की चपेट में आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा अहमदाबाद में 83, सूरत में 22, भावनगर में 14, गांधीनगर में 13 और वडोदरा में 12 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story