Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा, अमेरिका के बाद भारत में हुई कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग

Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा, अमेरिका के बाद भारत में हुई कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग
X
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर टेस्टिंग करने वाला देश है। वहीं आज गुरुवार को 1 दिन में 68000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में लगातार कोरोना की टेस्टिंग बढ़ रही है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को भारत में सबसे ज्यादा 68,584 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए। भारत अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा करोना के टेस्ट हुए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के भारत में 11 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। जो अब तक का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

वहीं रिकवरी रेट साढे तीन गुना ज्यादा है। ऐसे में लगातार भारत कोरोना पर रोकथाम के लिए काम कर रहा है। लेकिन अभी भी देश के 5 राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू है। जिसमें महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल है।

Tags

Next Story