Coronavirus Update : देश में कोरोना संक्रमित 30948 नए मरीज मिले, केरल से सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना संक्रमण के 30948 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं दुखद पहलु यह है कि इस दौरान महामारी से लड़ रहे 403 लोगों की मौत भी हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 38,487 लोग महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से बताया गया है कि 24 घंटे में 15,85,681 कोविड टेस्ट किए गए। देश में 21 अगस्त 2021 तक 50,62,56,239 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
महाराष्ट्र में 4575 नए मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 4,575 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,914 लोग डिस्चार्ज हुए और 145 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 53,967 दर्ज की गई है। वहीं अब तक 1,35,817 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 48 लोग डिस्चार्ज हुए। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 0.03% बनी है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1217, तमिलनाडु में 1,652 नए मामले सामने आए हैं।
केरल में घटी नए मरीजों की संख्या
सबसे ज्यादा हैरान करने वाला आंकड़ा केरल से सामने आया है। केरल में जहां पहले औसतन रोजाना 20 से 22 हजार नए मरीज सामने आ रहे थे, वहीं शनिवार को 17,106 मामले दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि ऐसा ओणम के त्योहार की वजह से हुआ, जिस कारण ज्यादातर लोग टेस्ट कराने नहीं पहुंचे। केरल में पॉजीटिविटी रेट 17.73 फीसद पहुंच गई है, जिससे ओणम उत्सव के बाद संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने की आशंका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS