Coronavirus India Update : भारत में आज फिर आए 29 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9 लाख 68 हजार के पार

Coronavirus India Update : भारत में आज फिर आए 29 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9 लाख 68 हजार के पार
X
देश में भारत सरकार की तरफ से बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 प्रतिशत हो गई है। अब रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.05: 3.95 प्रतिशत है।

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना का आंकड़ा 9 लाख 68 हजार को पार गया है। भारत में इस बार कोरोना वायरस को करीब एक लाख का आंकड़ा पार करने में चंद दिन लगें हैं। कोविड 19 इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, भारत में कोविड 19 के बीते 24 घंटे में 29,429 मामले सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,68,954 हो गयी है।

इनमें 3,29,968 मामले एक्टिव हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 20,976 मरीज ठीक हुए हैं। इसकी साथ अबतक देश में 6,13,669 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं देश में इस महामारी से 24,928 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में मरीजों की ठीक होने की दर 63.20 प्रतिशत

देश में भारत सरकार की तरफ से बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 63.20 प्रतिशत हो गई है। अब रिकवरी और मृत्यु का अनुपात 96.05: 3.95 प्रतिशत है।

दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या 1.34 करोड़ के पार

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के कहर से जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 81 हजार से अधिक हो गयी है और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 34 लाख 57 हजार को पार कर गया है। जबकि 78 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Tags

Next Story