Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,80,854 हुई, आज आए सात हजार से अधिक मामले

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,80,854 हुई, आज आए सात हजार से अधिक मामले
X
Coronavirus India Update : कोरोना वायरस से भारत के हालात खराब होते जा रहे हैं। देश में पहली बार रिकॉर्ड एक दिन में 8 हजार से अधिक मामले आए हैं। 29 मई को 8134 लोगों में कोविड 19 वायरस की पुष्टि हुई थी। जबिक आज देर शाम तक 7363 मामले आए हैं।

Coronavirus India Update : भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में कल 29 मई को अबतक सबसे अधिक रिकॉर्ड 8 हजार 134 मामले सामने आये हैं। जबकि 30 मई देर शाम तक 7363 मामले आए हैं। इसके बाद पूरे भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,80,854 हो गई है।

भारत में महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में आज 2940 मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65168 हो चुकी है। इसके अलावा तमिलनाडु में 938 संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 21184 पर पहुंच गया है। दिल्ली में अभी तक 18549 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के तेजी से मामले बढ़ने के कारण कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात को पीछे छोड़कर दिल्ली टॉप तीन प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है।

दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,80,854 है। इनमें से 90 हजार 907 मामले एक्टिव हैं यानि अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 84 हजार 792 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 5 हजार 144 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में आज फिर एक हजार से अदिक संक्रमित

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को भी 1 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मिले थे। वहीं आज दिल्ली में 1163 मामले सामने आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 29 मई को 2682, दिल्ली में 1105, तमिलनाडु में 874, गुजरात में 372, पश्चिमी बंगाल में 277 और राजस्थान में 298 मामले आए हैं।

भारत ने कल तुर्की को पीछे छोड़ा

कोरोना वायरस के मामलों में भारत ने कल तुर्की को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख है। जबकि भारत में पिछले 24 घंटे में 8 हजार नए मामले आने के बाद 1 लाख 73 हजार 491 हो गई है। इसके बाद कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।

Tags

Next Story