Coronavirus: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 4198 लोगों की मौत

Coronavirus: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में 4198 लोगों की मौत
X
देश में भारत के वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है और देश भर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के तीन लाख 48 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus India: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन लाखों लोग कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं। बीते कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लेकिन आज देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मौतें दर्ज की गई हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को कमी देखी गई थी। लेकिन आज फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि देश में भारत के वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है और देश भर में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के तीन लाख 48 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3 लाख 48 हजार 389 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 1 दिन में 4 हजार 198 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,33,40,426 हो गयी है, और अब तक 1,93,76,650 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,54,225 हो गयी है। साथ ही आपको बता दें कि देश में अभी 36,99,661 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। लेकिन, महाराष्ट्र में 3 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम 40,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गई है। जबकि एक दिन में 793 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हजार 191 तक पहुंच गई हैं।

Tags

Next Story