Coronavirus India Update: देश में कोरोना का आतंक, 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक लाख के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि इस घातक बीमारी ने सभी की नींद उड़ा दी है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 54,27,706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में अभी 9,44,996 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में दो अक्टूबर तक कुल 7,78,50,403 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,32,675 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 1,069 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 424, कर्नाटक में 125, तमिलनाडु में 67, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 53-53, पंजाब में 50, दिल्ली में 37, मध्य प्रदेश में 36 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 1,00,842 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 37,480, तमिलनाडु में 9,653, कर्नाटक में 9,119, उत्तर प्रदेश में 5,917, आंध्र प्रदेश में 5,900, दिल्ली में 5,438, पश्चिम बंगाल में 5,070, पंजाब में 3,501, और गुजरात में 3,475 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों में से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS