Coronavirus India Update: देश में 80 हजार से अधिक मौतें, अब तक 5 करोड़ 83 लाख से अधिक कोरोना जांच, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी वजह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49 लाख के पार हो गयी है। साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 80 हजार से ज्यादा हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 81,911 नए केस सामने आये हैं और एक दिन में 1,054 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49,26,914 हो गयी है। जिसमें 9,89,170 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 38,56,246 मरीज इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 80,808 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 5 करोड़ 72 लाख से ज्यादा किए गए टेस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 14 सितंबर तक 5,83,12,273 टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 13 सितंबर को 9,78,500 टेस्ट किये गए हैं।
भारत के हर दिन कोविड-19 मामले में मंगलवार को मामूली सी गिरावट देखी गई। क्योंकि देश में 90,000 से कम मामले सामने आए। हालांकि, देश में हर दिन मौत का आंकड़ा 1,000 अंक से ऊपर बना हुआ है। भारत पिछले दो हफ्ते में 1,000 से अधिक मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS