Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के दैनिक केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंची

Coronavirus: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के दैनिक केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंची
X
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,041 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus India: भारत (India) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। जोकि सरकार और देशवासियों के लिए चिंता की बात है। रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के देश में 4 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,041 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस अवधि में 10 लोगों की मौत हुई है। अगर एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो, 2363 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

आज कोरोना के नए केस मिलने के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 177 हो गई है। जबकि देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत हो गया है। वहीं अब तक 5 लाख 24 हजार 651 लोगों की कोरोना के वजह से मौत हो चुकी है।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.95 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.73 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मामले 0.05 प्रतिशत हैं।

Tags

Next Story