Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों आकंड़ा 91 लाख के पार, आज आये 44059 नए केस

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों आकंड़ा 91 लाख के पार, आज आये 44059 नए केस
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44,059 केस सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,39,866 हो गया है।

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस ने अब फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन देश में 40 हजार से अधिक नये केस सामने आ रहे हैं। देश में आज 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार हो गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44,059 केस सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,39,866 हो गया है। वहीं बीते दिन 41,024 लोग रिकवर हुए और 511 की मौत हुई है। इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 1,33,738 हो गई है। जबकि राहत की बात यह है कि अब तक 85,62,642 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी 4 लाख 43 हजार 486 मरीज एक्टिव हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आक्रमण से कोहराम मचा है। दिल्ली में केवल 6 दिन में 678 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन, दिल्ली में अब रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। लॉकडाउन से लॉक हटते ही कोरोना के खत्म होने के गुमान ने दिल्ली को एक बार फिर से गम के दरिया में धकेल दिया है।

Tags

Next Story