Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों आकंड़ा 91 लाख के पार, आज आये 44059 नए केस

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस ने अब फिर से रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन देश में 40 हजार से अधिक नये केस सामने आ रहे हैं। देश में आज 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44,059 केस सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,39,866 हो गया है। वहीं बीते दिन 41,024 लोग रिकवर हुए और 511 की मौत हुई है। इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 1,33,738 हो गई है। जबकि राहत की बात यह है कि अब तक 85,62,642 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी 4 लाख 43 हजार 486 मरीज एक्टिव हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
With 44,059 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 91,39,866.
— ANI (@ANI) November 23, 2020
With 511 new deaths, toll mounts to 1,33,738. Total active cases at 4,43,486
Total discharged cases at 85,62,642 with 41,024 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/kdBv3KmHbe
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आक्रमण से कोहराम मचा है। दिल्ली में केवल 6 दिन में 678 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन, दिल्ली में अब रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। लॉकडाउन से लॉक हटते ही कोरोना के खत्म होने के गुमान ने दिल्ली को एक बार फिर से गम के दरिया में धकेल दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS