Coronavirus India Updates: कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, आज दर्ज किये गए 26 हजार से ज्यादा केस, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus India Updates: भारत में बीते एक हफ्ते से कोरोना वायरस के 30 हजार से कम मामले आ रहे हैं। वर्तमान समय में देश भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो गई हो लेकर खतरा टला नहीं है।
क्योंकि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में शनिवार की तुलना में रविवार को बढ़ोतरी हुई है। बीते शनिवार को देश में 25 हजार 153 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे। वहीं रविवार को 26 हजार से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले दर्ज किया गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,624 नये मामले दर्ज किये गए हैं।
इसके बाद कुल देश में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 31 हजार 223 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 341 लोगों की मौत के बाद भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 477 हो गई है।
इसके अलावा देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या 95 लाख 80 हजार 402 हो गई है। वहीं, देश में लगातार एक्टीव मामलों की संख्या कम होती जा रही है। वर्तमान में देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,05,344 हो गई है।
19 दिसंबर को 11,07,681 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल यानी शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,11,98,195 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 11,07,681 सैंपल 19 दिसंबर (शनिवार) को टेस्ट किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS