Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, बीते 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा की मौत

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते कल देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से कम मामले दर्ज किए थे, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और रिकॉर्ड तोड़ 4 हजार से ज्यादा मौते हुईं हैं। कोरोना संकट के बीच देश में ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और यलो फंगस का खतरा भी बढ़ रहा है।
कोविड19 ओआरजी इंडिया के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,08,714 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 4,159 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,71,56,382 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 3,11,421 हो गई है। 2,43,43,299 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। जबकि, 24,90,876 मरीज एक्टिव हैं। जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में भी कम हुई कोरोना की रफ्तार
महाराष्ट्र
* 24 घंटे में 24,136 नये केस
* अबतक कुल संक्रमित 56,26,155
* एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 36,176
* बीते 24 घंटे में 1137 लोगों की मौत
* कुल ठीक होने वालों की संख्या 52,18,768
* राज्य में 3,14,368 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है।
कर्नाटक
* 24 घंटे में 22,758 नये केस
* अबतक कुल संक्रमित 24,72,973
* एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 38224
* बीते 24 घंटे में 588 लोगों की मौत
* कुल ठीक होने वालों की संख्या 20,22,172
* राज्य में 424381 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है।
केरल
* 24 घंटे में 29803 नये केस
* अबतक कुल संक्रमित 2395591
* एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 33397
* बीते 24 घंटे में 177 लोगों की मौत
* कुल ठीक होने वालों की संख्या 2132071
* राज्य में 255404 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS